अयोध्या। लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस पर दो दिवसीय रक्तदान शिविर के क्रम में आज दूसरे दिन ब्लड डोनेट का आयोजन मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के बैनर तले जिला हॉस्पिटल अयोध्या में किया गया,जिसमें 11 रक्तदानियों ने कैंसर मरीजों के लिए रक्तदान किया। संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि भारत मे कैंसर पीड़ितों की संख्या महामारी के रूप में तेजी से बढ़ रही है और अब भारत मे भी इसका इलाज संभव है लेकिन लोगों में जागरूकता व लाकर इसके आंकड़े में कमी लाया जा सकता है । कैंसर पीड़ित लोग संस्था से संपर्क करके एक ओर जहां निःशुल्क ब्लड प्राप्त कर सकते है वही कैंसर से जुड़ी सभी तरह की जानकारी, सुझाव, व परामर्श भी प्राप्त कर सकते है।। वरिष्ठ समाजसेवी राजेश चौबे ने रक्तदान को कलयुग का सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि रक्तदान करने से जहा जरूरतमंदों को जीवनदान देने में मील का पत्थर साबित होता है वही दूसरी ओर रक्तदाता भी हार्ट, सुगर, ब्लड प्रेशर,व ब्लड सम्बंधित बीमारियां होने की सम्भवना भी कम रहती है। बीपीएड संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष हौसिला प्रसाद यादव ने बताया कि रक्तदान के दौरान रक्तदाता की 6 तरह की जांच निःशुल्क होती है, उस जांच को बाहर कराने में लगभग 2500 रुपये लगते है। प्रिंस श्रीवास्तव व मनीष विश्वकर्मा ने बताया कि जरूरतमंद,गरीब व लाचार लोग संस्था से संपर्क करके कभी भी निःशुल्क ब्लड प्राप्त कर सकते है। रक्तदान करने वालों में दीपक गुप्ता,उत्तम बंसल, मनीष विश्वकर्मा,अल्केश शर्मा, आश्चर्य गुप्ता,अल्केश शर्मा, पुरेन्द्र सिंह, विशाल अग्रवाल, बीपी प्रजापति, अजय सिंह आदि रहें। रक्तदान कराने में डॉ आरडी सिंह, ममता खत्री,व विष्णु पांडेय जी का सराहनीय योगदान रहा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन विश्व कैंसर दिवस
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …