अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र सभा द्वारा अवध विश्वविद्यालय के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर परिसर में ”स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पुरातन छात्र सभा के संरक्षक आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए कुलपति ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों का आयोजन निरन्तर होना चाहिए। इससे समाज के गरीब लोगों को लाभ मिल सकेगा। इस आयोजन के लिए कुलपति ने पुरातन छात्र सभा को बधाई दी। पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने आज सबसे पहले रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि पुरातन छात्र सभा सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उन्होंने सभी को बधाई दी।
पुरातन छात्र सभा के सचिव डॉ विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि रक्तदान करने के लिए लगभग 100 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और बढचढ कर रक्तदान में प्रतिभाग किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस. एन. शुक्ला द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल अयोध्या की ममता खत्री, अवध विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सचिव डॉ विनोद कुमार चौधरी, अखिल पांडेय, अनामिका पाण्डेय, रूपक श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
अवध विवि के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
23
previous post