संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू सहित 25नौजवानों ने किया रक्तदान
अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला अस्पताल अयोध्या में संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा देश के वीर जवानों, शहीदों, क्रान्तिकारियो और उनके परिवार के सदस्यों के अभिनंदन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर में 25 नौजवानों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में सी एम एस डॉ अशोक कुमार राय,डॉ नानक शरण, पानी संस्थान के डायरेक्टर अमित सिंह,शहीद शोध संस्थान के एम डी सूर्यकांत पाण्डेय,व्यापार मंडल के पदाधिकारी जनार्दन पाण्डेय बब्लू पंडित जी ने शिरकत कर रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया।डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने रक्तदान करते हुए कहा कि देश के वीर जवानों, किसानों,शहीदों, क्रान्तिकारियो और उनके परिवार के सदस्यों की सेवा के लिए हर देश वासी को अपना शरीर के खून का एक एक कतरा दान करना चाहिए।ये हम नौजवानों के सौभाग्य होगा कि उनके परिवार के सदस्यों की सेवा के काम आ सके यही सच्ची देश सेवा है।सी एम एस डॉ अशोक कुमार राय ने कहा कि देश के वीरों का सच्चा अभिनंदन संकल्पसंस्थान के सदस्यों द्वारा ही किया जा रहा है।रक्तदान से बढ़कर और कोई सेवा नही है।पानी संस्थान के डायरेक्टर अमित सिंह ने रक्तदान के छेत्र में संकल्पसंस्थान का हर संभव साथ देने का संकल्प लिया।शहीद शोध संस्थान के एम डी सूर्यकांत पाण्डेय ने कहा की डॉ आशीष पाण्डेय दीपू और उनकी टीम रक्तदान कर शहीदों का सच्चा अभिनंदन कर रही है,सही मायने में यही देश के प्रति सच्ची सेवा है।रक्तदान करने वालों में संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू, ओम नारायण दुबे, मो सलमान,सूरज शुक्ला, आचार्य हनुमान प्रसाद पाण्डेय, विवेक यादव, संतोष वर्मा, आशीष कुमार, सचिन पाण्डेय, राज कुमार तिवारी, शरद चंद्र मिश्र, कमलेश सोलंकी, आशुतोष पाठक, अमित कौसल, इसिका गुप्ता, सुमित कुमार, अंकुर तिवारी,मयंक दुबे, विशाल गुप्ता, अखिलेश सिंह,मो अपील बब्लू,हर्षित तिवारी,अंशू सिब्बल सहित 25 लोगों
ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर।में तवील अब्बास, राम अनुज तिवारी,समेंद्र सिंह,देवेश ध्यानी,आशीष तिवारी,रवि श्रीवास्तव, विष्णु पाण्डेय, ममता खत्री,आदि लोग मौजूद रहे।