अयोध्या। ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ नेता जी के इन्हीं पक्तियों को आत्मसात करते हुए आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र द्वारा गरीबों, मजलूमों, असहाय तथा निर्धनों के सहायता करने के उद्देश्य से नेताजी जन्मोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत आज का यह रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त उद्गार स्थानीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में राष्ट्रीय विचार केन्द्र द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम के अवसर पर विचार केन्द्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने आगे कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस किसी एक वर्ग या समाज के नहीं थे, वे पूरे भारत के थे और ऐसे में पूरे भारत के लोगों को, सभी सामाजिक संगठनों को उनका जन्मोत्सव पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए। रक्तदान के अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी व युवा भाजपा नेता अमल गुप्ता एवं समाजसेवी संदीप मन्ध्यान ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देश के लिए जो त्याग व बलिदान किया है उसी से शिक्षा लेकर हम सभी इस रक्तदान के कार्यक्रम को कर रहें है। ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी आज यहां नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को सच्ची व वास्तविक श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें है। राष्ट्रीय विचार केन्द्र के केशव बिगुलर के अनुसार रक्तदान के इस कार्यक्रम के अवसर पर रवि सिंह, विपिन शुक्ला, इबरार अहमद, कौशिक जीवानी, संजय, दिवान, जय प्रकाश पाण्डेय, अरूण कुमार साही, संजय, सन्तराम, विशाल मिश्र आदि लोगों ने रक्तदान किया।
उक्त अवसर पर कोऑपरेटिव बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ‘टिल्लू’, केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, समाजसेवी वेद प्रकाश राजपाल, भाजपा नेता देवेन्द्र मिश्रा ‘दीपू’, समाजसेवी सुप्रीत कपूर, अमित सिंह, कैलाश लखमानी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिषद के सचिव मनोज मेहरोत्रा, शहीद स्मारक समिति के ओम प्रकाश नाहर, डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, पंकज तिवारी, सचिन शरीन, नैना पण्डित, राना उपेन्द्र सिंह, प्रशान्त सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य हो कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र द्वारा नेता जी जन्मोत्सव के अगले चरण में कल दिनांक 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के नेतृत्व में श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या में दूध, ब्रेड एवं फल का वितरण मरीजों में किया जायेगा।
नेताजी के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
8
previous post