अयोध्या। जन मानस रक्तदान के प्रति जागरूक हो सकें इसके लिए मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति व भोला नाथ शोभावती एजुकेशनल व वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पंचकोसी परिक्रमा में स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में गैस्ट्रोलॉजी डॉ अनुराग बाजपेई के चिकित्सकों की टीम द्वारा परिक्रमा में चोटिल श्रद्धालुओ के मरहम पट्टी कर उन्हें दवा वितरित की गई।
संस्था संरक्षक राजेश चौबे ने कहा कि जानकारी के अभाव में युवा रक्तदान करने से कतराते है जबकि देश मे प्रतिदिन हजारों लोगों की मौत समय पर खून न मिल पाने के चलते हो जाती है। रक्तदान करने से एक ओर किसी की जान बचती है वही दूसरी ओर रक्तदाता भी हार्ट, बीपी,सुगर व अन्य बीमारियों से सुरक्षित रहते है।\
संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि इस कैम्प के माध्यम से श्रद्धालुओं में रक्तदान जागरूकता पत्रक वितरित किया जा रहा है,जिससे आम जनमानस रक्तदान की लाभ को जान व समझ सकें। आगे उन्होंने बताया कि संस्था पिछले 6 सालों से रक्तदान पर वर्क कर रहा है और इस दौरान करीब ढाई हजार लोगों को संस्था से ब्लड मुहैया कराया है जिससे उनकी जान बच सकें। संस्था उपाध्यक्ष राम जी श्रीवास्तव प्रिंस ने बताया कि जरूरतमंद लोग संस्था से संपर्क करके विषम परिस्थितियों में ब्लड प्राप्त कर सकते है।