रूदौली । इंसान का इंसान से हो भाई चारा, तीन महीने में एक बार रक्तदान करें सभी यही पैगाम हमारा स्लोगन के साथ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी व लायन्स क्लब रुदौली क सहयोग से बारह रबी उल अव्वल के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रुदौली कोतवाली में किया गया।कैम्प में मुख्यातिथि के रूप में लायन्स क्लब के रक्तदान कैबिनेट सचिव राज्यपाल संम्मानित परमजीत सिंह जग्गी व कोतवाल रुदौली विष्वनाथ यादव रहे। दोनों ने संयुक्त रूप से रक्तदान कैम्प का फीता काटकर शुभारंभ किया। लोगो को प्रेरित करने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ रुदौली अमर सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यातिथि श्री जग्गी ने बताया कि मैंने स्वयं 66 बार रक्तदान किया है, यह महान कार्य है।युवाओं को इसमें बढ़चर कर प्रतिभाग करना चाहिए।लायन्स क्लब के चेयरमैन डॉ निहाल रजा ने रक्तशिविर में आये हुए लोगो का आभार व्यक्त करते हुए लोगो को रक्त दान के लिए जागरूक किया।उन्होंने बताया रक्तदान स्वस्थ शरीर के लिए लाभप्रद है, युवाओं की भागीदारी से किसी को जीवन मिल जाएगा। रक्त दान कैम्प में रुदौली डिग्री कालेज के बच्चों व रुदौली के दर्जनो की संख्या में लोगो ने रक्त किया।किंग जार्ज से आई मोबाइल टीम के चीफ डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि रक्त दान करने वालो को डोनर कार्ड दिया जा रहा है जिससे एक साल के अंदर वह किसी को भी अगर देना चाहे तो बिना डोनर के वह एक यूनिट खून दे सकत है। टीम के सदस्य डॉ बृजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान करने वाले डोनर की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष,वजन कम से कम 50 किग्रा, हीमोग्लोबिन 12.5 से ऊपर होना चाहिए।साथ ही कोई प्रतिरोधक दवा न लिया हो।उन्होंने बताया कि रुदौली में आज केजीएमसी द्वारा डॉ निहाल रजा के सहयोग से यह तीसरा कैम्प है।कैम्प के दौरान डॉ शरीफ,शिवाजी अग्रवाल,लायन्स सचिव अनिल खरे,मौलाना अरशद,पल्लवी द्विवेदी,नीलम गौतम,मनीष तिवारी,मो आमिर,अदनान रसूल,आर बी सिंह, राकेश बंसल,दुर्गेश श्रीवास्तव ,संजय अग्रवाल,हाजी खुर्शेद,महमूद सुहेल,रघुकुल अग्रवाल,नैन्सी सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …