पूराबाजार। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में श्रीपति सिंह शिक्षण संस्थान में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक रमाशंकर सरोज,वीरेंद्र कुमार , नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक अधिकारी विकास सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि ने देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों के विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि आज की नई पीढ़ी को देश के महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है ताकि एक संस्कारवान समाज का निर्माण हो सके कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को चार ग्रुपो में बांटा गया और हर ग्रुप का नाम किसी महापुरुष के नाम पर रख गया था। क्रमशः 1 . महात्मा गांधी 2. शुभाष चन्द्र बोस 3. चंद्रशेखर आजाद 4. स्वामी विवेकानंद रखा गया था। जिन मुद्दों पर सबने अपनी चिंता जताई उनमे मुखयतः अशिक्षा, बाल विवाह, बेरोजगारी, नशाखोरी, बाल मजदूरी, कन्या भ्रूण हत्या, आदि रही,इन सभी ने मिलकर इन समस्याओं पर अपने विचार रखे और साथ मिलकर इनसे निपटने का शपथ लिया।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद समूह को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया जिसके नेतृत्व कर्ता श्रद्धा गुप्ता थी। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के प्रशिक्षक श्रवण मिश्रा, शिप्रा तिवारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूरा बाज़ार विकास खण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विकास वर्मा और अर्पिता वर्मा के द्वारा किया गया।
3