सोहावल। खण्ड विकास अधिकारी सोहावल मोनिका पाठक द्वारा ग्राम पंचायत पिरखौली और बैदारापुर पशु आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पशु आश्रय स्थल पर पशु शेडों को जूट के बोरों की पल्ली बनाकर चारों तरफ लगाया गया था। लेकिन बारिश अधिक होने के कारण लगी जूट के बोरों की पल्ली भीग गई थी।इसलिये फिर दोबारा प्लास्टिक कोटेड त्रिपाल शेडों में चारों तरफ लगवाया गया। शेडों में फर्श पर पुवाल बिछा पाया गया। भूसा एवं हरा चारा पर्याप्त मात्रा में पाया गया। सभी पशु स्वस्थ पाये गये। पशुओं को काऊ कोट और अधिक पहनाने का निर्देश दिया गया। गौशाला पर सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की पशुओं के रख रखाव पर पैनी नजर होने के कारण समय-समय पर उचित व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी बर्दाश्त नही की जायेगी।शासन प्रशासन दोनो ही भरण पोषण हेतु कटबद्ध हैं। शिथिलता बरतने वाले व्यावस्थापकों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज मिश्रा, राजस्व निरीक्षक राम कुमार पाण्डेय, डॉक्टर नीरज कुमार गुप्ता, डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा, राम केवल रावत, राम भारत रावत ,मंहगू रैदास, विनय रावत, रामनरायन मौर्य ,सहित हिटलर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
5