अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वजीरगंज केवटहिया निवासी दो महिलाओं सहित तीन लोगों को जनौरा गांव में स्थित खेत में भैंस चराने से रोके जाने पर विपक्षियों ने लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। जनौरा गांव में 60 वर्षीय श्यामलाल पुत्र सल्लू, 50 लल्ली देवी पत्नी श्यामलाल व विनीता पत्नी पृथ्वीराज अपने खेत की रखवाली कर रहे थे, उसी समय विपक्षीगण नाटे उर्फ कल्लू व तीन अन्य लोग खेत में भैंस चाराने लगे पीड़ित ने भैस चराने से जब उन्हें रोका तब विपक्षियों ने उनपर लाठी-डंडों से हमला कर कर दिया जिससे दो महिलाओं सहित तीन लोग जख्मी हो गये। घटना की सूचना पीड़ित ने फोन से पीआरबी 112 पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक विपक्षीगण वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad भैंस चराने से रोंकने पर किया लहूलुहान
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …