मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के रौना पूरे नोखई मिश्र में सेवानिवृत्त प्रवक्ता एवम सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रामनाथ ने अपनी बेटी के पुण्य तिथि के अवसर पर 200 लोगों को कम्बल वितरित किया। यह कार्यक्रम प्रति वर्ष 5 फ़रवरी को डॉ. रामनाथ मिश्र अपनी बेटी के याद में आयोजित करते हैंं और जरुरत मंद और असहायों की मदद करते हैं। इस अवसर पर पूर्व सहायक विकास अधिकारी जग जीवन प्रसाद मिश्र, अवर मंडलीय अभियंता विजय प्रकाश मिश्रा, डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्रा , चिकित्सा प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भादर अजय मिश्रा, दिनकर मिश्रा ,हिमांशु मिश्रा, शिव यज्ञ तिवारी, खुशी मिश्रा एवं सुमन मिश्रा आदि लोग उपलब्ध रहे।
बेटी की पुण्यतिथि पर गरीबों को बांटा कम्बल
33