अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सम्बोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समाधान करने की मांग की है।भाकियू के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं का एक जत्था गृह मंत्री भारत सरकार से मिलने जीआईसी ग्राउंड जा रहा था तिकोनिया पार्क पास रोककर नायब तहसीलदार इंद्र भूषण यादव ने ज्ञापन प्राप्त कर गृह मंत्री के ओएसडी/ सुरक्षा अधिकारी तक पहुंचाने का काम किया।
ज्ञापन में धान खरीद सुचारु रुप से करने तथा किसी प्रकार का उत्पीड़न न करने, गन्ना मूल्य 500 रूपये प्रति कुंतल घोषित करने के साथ-साथ गन्ना मूल्य तुरंत आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने, दिल्ली प्रदेश के बराबर उत्तर प्रदेश में भी विद्युत दर निर्धारित करने, केसीसी ऋणो का समय से भुगतान करने पर ब्याज माफ करने, रासायनिक खादों के दाम कम करने व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने, किसानों की जमीनों का अधिग्रहण न करने देश हित में आवश्यक होने पर 2013 अधिनियम के अनुसार स्टांप अधिनियम के अनुसार जमीन की किस्म निर्धारित करने, खेती को बचाने हेतु बैरिकेडिंग के लिए सरकारी अनुदान दिलाने,
बीकापुर तहसील मुख्यालय पर मंडी स्थापित करने, अयोध्या में विकास के नाम पर दी जा रही धनराशि की जांच कराने तथा महर्षि विद्या पीठ द्वारा सस्ते दामों पर ली गई जमीन को महंगे दामों पर बेचने के लिए ब्लैक लिस्टेड करने, तमसा एवं विसुही की नदी को नहरीकरण करने तथा सन 1967 को आधार वर्ष मान करके फसलों के दाम तय करने की मांग की गई है। प्रदर्शन में निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा, मंडल महासचिव श्रीराम वर्मा ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन पांडे, जिला उपाध्यक्ष भागीरथ वर्मा, जगन्नाथ पटेल, देवी प्रसाद वर्मा, राजेंद्र वर्मा ,राजमणि यादव, डॉ राम जन्म वर्मा,जीतेंद्र कुमार, राम प्रकाश वर्मा, उर्मिला निषाद, मीना गौड़ ,मालती मौर्य राम करण, राजेश खन्ना, लालती देवी, सरोज देवी, मायावती रावत, धर्मशिला, राम शुभावन भारती, मोहम्मद इस्लाम आदि लोग शामिल रहे।