-लखीमपुर खीरी के धरने के समर्थन में भाकियू कार्यकर्ता दे रहे धरना
अयोध्या। लखीमपुर खीरी के धरने के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा तिकोनिया पार्क (सदर तहसील के सामने) चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा की अध्यक्षता में जारी रहा प्रदर्शनकारियों ने बताया कि लखीमपुर खीरी के समर्थन में, एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने, विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन 20 घंटे करने, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, राजकीय नलकूपों को पूरी क्षमता में चलाने ,संपूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान करने, जनपद अयोध्या को सूखाग्रस्त घोषित करने, छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने सहित लगभग एक दर्जन स्थानीय समस्याओं को लेकर धरना चलाया जा रहा है। लखीमपुर खीरी के धरने समाप्त होने के बाद भी यदि जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय समस्याओं का समाधान ना किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा तथा बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।
राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि जनपद अयोध्या के विभिन्न थानों में फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गये है जिनकी निष्पक्ष विवेचना कर समाप्त होना आवश्यक है। दूसरे दिन धरने पर देवी प्रसाद वर्मा जिला कोषाध्यक्ष, रंजीत कोरी जिला उपाध्यक्ष, प्रेम शंकर वर्मा ब्लाक अध्यक्ष सोहावल, जितेंद्र कुमार, उर्मिला निषाद, राकेश कुमार वर्मा, लल्लूराम, शमशेर ,निजामुद्दीन ,वीरेंद्र वर्मा आदि दर्जनों लोग बैठे रहे।