-अजय मिश्रा टेनी को तुरंत बर्खास्त करते हुए गिरफ्तार करने की मांग
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आदेशानुसार लखीमपुर खीरी में चल रहे धरने के समर्थन में, अजय मिश्रा टेनी को तुरंत बर्खास्त करते हुए गिरफ्तार करने की मांग को लेकर तिकोनिया पार्क (सदर तहसील के सामने) फैजाबाद/ अयोध्या में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया।
धरनाकारियो को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि लखीमपुर खीरी में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में ,अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार करने ,जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने, विद्युत बिल कम करके विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन 20 घंटा करने, संपूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान करने, अनी बुलियन के खिलाफ दर्ज विभिन्न मुकदमों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने और जनता के पैसे को वापस कराने, नहरों में पानी टेल तक पहुंचाने, राजकीय नलकूपों को सुचारू रूप से चलाने, तालाबों में पानी भराने, नगर निगम में शामिल गांवों जिसमें कुशमाहा, मिर्जापुर, समसतीपुर, खोजनपुर, प्रमुख गांवों में सफाई तथा अन्य विकास कार्य करवाने आदि मांगों को लेकर चलाया जा रहा है।
अनिश्चितकालीन धरने के पहले दिन जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा, छात्र नेता विशाल वर्मा, उर्मिला निषाद, जितेंद्र कुमार, श्रवण निषाद, भभूति निषाद, घिराऊ निषाद , रंजीत शर्मा आदि दर्जनों लोग बैठे रहे।