किसान मोर्चा के समर्थन में उतरे सोहावल के भाकियू कार्यकर्ता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– 5 सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम सोहावल को सौंपा

सोहावल । संयुक्त किसान मोर्चा व भाकियू द्वारा दिल्ली की सीमाओं पर विगत 10 महीनों से चलाए जा रहे शांतिपूर्ण धरना के समर्थन में दर्जनों भाकियू कार्यकर्ताओं ने सोहावल के अरकुना पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण धरना दिया।उसके बाद सड़क जाम करने की कोशिश करने लगे लेकिन रौनाही पुलिस की सतर्कता की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग जाम नहीं हो सके। इस दौरान भाकियू नेता फरीद अहमद के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सोहावल जय जीत कौर मिश्रा को सौंपा।

फरीद अहमद नेवर ने बताया कि किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाए और उसे खरीदने का कानून बनाया जाए गन्ना का मूल्य ₹500 कुंटल घोषित किया जाए तथा जनपद अयोध्या की जमीनों के मालिकों को उचित मुआवजा दिया जाए और भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत अधिग्रहण किया जाए। इस अवसर पर सूर्यनाथ वर्मा, फरीद अहमद, प्रेम शंकर, घनश्याम ,शंकर पाल पांडे फूलचंद यादव कुसुम रावत रेखा देवी आदि सहित दर्जनों भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  अयोध्या-बलरामपुर राजमार्ग को फोरलेन बनाने और रिंग रोड पर अंडरपास की मांग
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya