-जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में लगाई गई। पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया और कहा कि परदेस के निर्देशानुसार गन्ने का पेराई सत्र 2023-2024 गन्ने कामूल्य वृद्धि कर 450 रुपए कुंतल राज्य परामर्श मूल्य अभिलंब तय किए जाने हेतु 25 अक्टूबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही गन्ना का रेट तय होगा बिजनौर के नजीबाबाद मुख्यमंत्री नेएक कार्यक्रम में गन्ने की मूल्य में वृद्धि कर मूल्य घोषित करने की बात कही थी गन्ने की उत्पादन कम होने की वजह से क्रेशर में प्राइस वॉर छिड़ी हुई है क्रेशर में 400 कुंतल तक गन्ना खरीदा जा रहा है मूल्य घोषित न होने के कारण किसान असमंजस की स्थिति में है
गन्ना मूल्य घोषित न होने के कारण शुगर मिलों में प्रतिस्पर्धा नहीं हो पा रही है पंजाब में गन्ने का मूल्य 391 रुपए कुंतल हरियाणा में 385 कुंतल है पिछले वर्ष चीनी 32 रुपए किलो सिरा 300 कुंतल बाकासडेढ़ सौ रुपए कुंतल थी इसी वर्ष चीनी की कीमत 42 00 रुपए कुंतल शीरे की कीमत 300 कुंतल बाकास 400 कुंतल ऐथानालके दाम में भी लगभग 25 रुपए लीटर बड़े हैं गन्ने से बनने वाले सभी उत्पादन में लगभग 25 परसेंट वृद्धि हुई है उत्पादन लागत में वृद्धि एवं उत्पादन में कमी आई है इसी कारण उत्तर प्रदेश का किसान गन्ने का मूल्य 450 रुपए कुंतल किए जाने की मांग करता है अगर सरकार गन्ने का रेट नहीं बढ़ती तो आने वाले 27, 28, 29 जनवरी को प्रयागराज राष्ट्रीय चिंतन शिविर में सरकार के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा
पंचायत में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव फरीद अहमद, प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह मंडल महासचिव जिला जीत वर्मा युवा जिला अध्यक्ष अनूप पांडे नकुल जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव गल्लूयादव रंजीत श्री कृष्ण यादव रामबचन मौर्य रोहित चौरसिया शेषराम अजय यादव आदि किसान नेता मौजूद रहे।