– तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में लगाई पंचायत
अयोध्या। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में लगाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार महंगाई को देखते हुए गन्ने का रेट 450 रुपए कुंतल किया जाये। वर्तमान समय गन्ना उद्योग के लिए स्वर्णिम दौर है लेकिन इस दौर में गन्ना किसान इससे अछूता है। आज गन्ने से बनने वाले उत्पादों से शुगर मिलो की आय का आकलन करना भी मुश्किल है। गन्ने का भाव वर्तमान में चीनी मूल्य के आधार पर नहीं बल्कि सह उत्पादों के आधार पर किया जाना चाहिए।
आज गन्ने से एथनॉल,चीनी,शराब,बिजली,गैस आदि का उत्पादन किया जा रहा है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष गन्ने से बनने वाले सभी उत्पादों के मूल्य में वृद्धि हुए है उर्वरक,कीटनाशी,खरपतवारनाशी,कृषि की मजदूरी में भी लगभग 25ः की वृद्धि होने के कारण गन्ना उत्पादन लागत में भी भारी वृद्धि हुए है। उपरोक्त्त तर्क के आधार पर उत्तर प्रदेश का गन्ना किसान गन्ने का मूल्य 450 रु क्विंटल किए जाने की मांग कर रहा है। अधिक रिकवरी वाला प्रदेश है लेकिन गन्ना मूल्य में हरियाणा पंजाब उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों से भी पीछे है खेती की लागत हर वर्ष महंगाई सूचकांक से भी अधिक बढ़ रही है उत्पादक लागत अधिक होने के कारण वर्तमान मूल्य से कितनों को घटा हो रहा है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाना प्राइस है 2024-2025 गन्ना मूल्य का निर्धारण अभी तक तय नहीं किया गया है
पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष गन्ना से बनने वाले सभी उत्पादकों के मूल्य में वृद्धि हुआ है उर्वरक कीटनाशक खरपतवार नासिक कृषि की लगभग 25ः की वृद्धि होने के कारण गन्ना उत्पादक लागत में भी भारी वृद्धि हुई है महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या ने कहा हमारे जनपद में आवास विकास परिषद द्वारा बहु फसली खेती नष्ट की जा रही है जो किसानों की जमीन बची है वह जीवन यापन करने के लिए बची है जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने सभी किसानो के साथ तहसीलदार गोसाईगंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
इस मौके पर प्रमुख रूप से महिला जिला महासचिव आसमा सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान राम अभिलाष यादव जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव जिला सचिव जेपी किसान सुरेंद्र यादव शिवा माया ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव राम बच्चन मौर्य बुधराम यादव राम प्यारे धुरिया ज्योति चिंता देवी रोशनी यादव मोतीलाल मौर्य गगन जायसवाल सुधीर सिंह से सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे