-राष्ट्रीय शिविर प्रयागराज में 27 28 29 जनवरी को अयोध्या से भारी संख्या में जायेंगे किसान
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में पंचायत लगाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया संचालन जिला महासचिव जीपी किसान ने किया जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया किसान राम सुमेर धुरिया का बिजली बिल कोई बकाया नहीं था फिर भी जेई हिम्मत सिंह द्वारा कनेक्शन काट दिया गया था।
कई बार अधिशासी अभियंता बिजली विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया फिर भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं जुड़ा पंचायत में बिजली विभाग के कोई अधिकारी न पहुंचने पर किसान उग्र होकर पैदल मार्च करते हुए अधिशासी अभियंता बिजली विभाग के ऑफिस का घेराव करके धरने दिया।
बिजली विभाग के अधिकारी कुशल वर्मा जी द्वारा किसानों को अस्वस्थ किया गया की कल तक बिजली कनेक्शन जुड़वा दिया जाएगा तब धरना समाप्त हुआ पंचायत में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह द्वारा कहा गया राष्ट्रीय शिविर प्रयागराज में 27 28 29 जनवरी को अयोध्या जनपद से भारी संख्या में किसान शिविर में पहुंचेंगे।
पंचायत में महानगर अध्यक्ष अजय यादव ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव रामवचन मौर्य तहसील अध्यक्ष सोहावल राजू निषाद लाली देवी महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्य जवाहरलाल तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव राम सुमेर धुरिया राम प्यारे धुरिया दूधनाथ पाल सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।