अयोध्या सर्किट हाउस में सामने आई भाजपा की अंतर्कलह

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-प्रदेश महामंत्री की प्रेसकांफ्रेन्स छोड़कर चल दिए पूर्व सांसद लल्लू सिंह, बोले – हम अपराधी के साथ मंच पर नहीं बैठ सकते

अयोध्या। भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को अयोध्या सर्किट हाउस में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय के पहुंचने से पहले ही मौजूद रहे पूर्व सांसद लल्लू सिंह प्रेस शुरू होने के पहले ही गुस्से से तमतमाये और हाल छोड़कर बाहर निकल गए। कहा जा रहा कि जनप्रतिनिधियों के मंच पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह को तरजीह न मिलने के कारण नाराज होकर चले गए। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि बड़े प्रसन्न चित मन से प्रेस में पहुंचे पूर्व सांसद लल्लू सिंह आधा घण्टे तक पत्रकारों के साथ हंसी खुशी के माहौल में बाते करते रहे।

लेकिन प्रदेश मंत्री संजय राय के साथ हाल में जिले के जनप्रतिनिधियों नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अमल गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, ब्लाक प्रमुख संघ जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, विधायक रामचन्द्र यादव, विधायक डॉ अमित सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव पहुंचे और मंच पर रखी सीट पर बैठ गए। तभी छायाकारों ने फ़ोटो खींचना शुरू कर दिया।

अचानक जिलाध्यक्ष संजीव सिंह पत्रकारों के साथ बैठे पूर्व सांसद लल्लू सिंह के पास पहुंचे और मंच पर चलने के लिए आग्रह करने लगे लेकिन गुस्से से आग बबूला हो चुके पूर्व सांसद ने कहा कि मैं उसके साथ नही बैठूंगा कहो तो बैठूं यहां नहीं तो चला जाऊं। अपराधियों के साथ मंच पर मैं नही बैठ सकता। यह कहते हुए लल्लू सिंह बाहर निकल गए। बस फिर क्या था पूरे हाल में अफरातफरी मच गई। लोग एक दूसरे से पूछते नजर आए की पूर्व सांसद जी किस को बोलकर गए कि मैं उसके साथ नही बैठूंगा। प्रेस कांफ्रेंस जैसे तैसे शुरू हुई लेकिन मंच पर बैठे जनप्रतिनिधियों के साथ पत्रकारों में पूरे समय उन्ही की चर्चा होती रही।

इसे भी पढ़े  पुलिस ने किया दलित युवती हत्याकांड का खुलासा

पत्रकारों ने जब प्रदेश महामंत्री संजय राय से सवाल किया कि पूर्व सांसद क्यों चले गए ये कैसा सदस्यता अभियान है कि आप अपने एक पूर्व सांसद को नहीं रोक पा रहे। इस पर संजय राय ने सवाल को अनसुना कर दिया। लेकिन पत्रकारों की ओर से बार बार एक ही सवाल करने पर उन्हें कहना पड़ा कि अभी बीजेपी कार्यालय की बैठक में सभी साथ रहेंगे। पूर्व सांसद भी मौजूद रहेंगे। आप भी आमंत्रित है। इतना सब होने के बाद भी एक सवाल जो अनसुलझा ही रह गया कि आखिर पूर्व सांसद ने किस के साथ न बैठने के बात की थी।

मामला संज्ञान में आने पर भाजपा प्रवक्ता डॉ रजनीश सिंह ने पूर्व सांसद के इस कदम की सराहना करते हुए कहा है कि पूर्व सांसद हमेशा से अपराधियों से सटकर नही हटकर राजनीति करते रहे है। उनके इस कदम का हम स्वागत करते हैं।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya