अयोध्या। भाजपा गांधी संकल्प पद यात्रा के जरीये आम जनता से संवाद स्थापित करके उन्हें सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दे रही है। सांसद लल्लू सिंह की अगुवाई में पदयात्रा अमानीगंज विकासखण्ड मे निकली। पदयात्रा द्वारा क्षेत्र के अमानीगंज, डूड़ी, विनायकपुर, रायपट्टी, अमावासूफी, गद्दौपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भारत, जल संचयन, पौधरोपण, रक्तदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश दिया गया।
चौपाल के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के 100 दिन का कार्यकाल ऐतिहासिक है। प्रदेश सरकार ने अपने 30 माह के कार्यकाल में सुशासन की बेहतर तस्वीर प्रस्तुत की है। अयोध्या जनपद को पयर्टन नगरी बनाने के लिए योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की गयी है। अयोध्या अपने महिमा व गरिमा के अनुसार विकसित हो रही है।
बाबा गोरखनाथ ने कहा कि सरकार ने गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाए शुरु की है। योजनाओं का लाभ कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। गरीबो को आवास, शौचालय, गैस तथा विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया है। इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, संजीव सिंह, राधेश्याम त्यागी, जनार्दन मौर्या, अशोक मिश्रा, वंशीधर शर्मा, देवेन्दर सिंह, सियाराम रावत, गंगादीन रावत, बब्लू पासी, डिम्पल सिंह, बब्बन शुक्ला, शीतला बाजपेयी मौजूद रहे।
अमानीगंज में निकली भाजपा की गांधी संकल्प पदयात्रा
4
previous post