किसानों के हक और अधिकार को कुचलने का काम कर रही भाजपा : जय सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-युवजन सभा ने बीकापुर तहसील में सौंपा 10 सूत्रीय मांगपत्र

अयोध्या। किसानों के आंदोलन एवं उनके हक अधिकार को कुचलने का काम कर रही है भाजपा सरकार, आज जब किसान और नौजवान अपने हक की मांग करता है तो उसके ऊपर गाड़ियां चढ़ाई जाती हैं, लाठियां बरसाई जाती, जेल भेजा जाता है समाजवादी पार्टी किसानों और नौजवानों के साथ खड़ी है उनके हक और अधिकार की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी यह उदगार युवजनसभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव ने आज बीकापुर तहसील पर राज्यपाल को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी बीकापुर के प्रतिनिधि तहसीलदार राजेश वर्मा को सौंपते हुए कहीं ।

मांग पत्र में प्रमुख रूप से बरसात के कारण किसानों की नष्ट फसलों का उचित मुआवजा, एनपीके डीएपी खाद की कीमतों में हुई मूल्य वृद्धि की वापसी, डीजल पेट्रोल गैस की मूल वृद्धि की वापसी, धान की कीमत 30 रू प्रति किलोग्राम व गन्ने की कीमत 450 रू प्रति कुंतल किए जाने, जर्जर सड़कों की मरम्मत कराये जान, सांडों के हमले से मृतक किसानों के आश्रितों की 1 करोड़ आर्थिक मदद। जय सिंह यादव ने बताया कि किसानों एवं आम जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो हम सभी नौजवान इस लड़ाई को और भी तेज करने का काम करेंगे।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट आबाद अहमद, एडवोकेट बृजेश यादव, जिला पंचायत सदस्य अतुल यादव ,जेपी यादव, दीपक यादव, सोनू वर्मा, प्रदेश सचिव अरुण शुक्ला, बजरंग उपाध्याय, राघवेंद्र यादव, संजय यादव, राहुल मौर्य ,मोहम्मद नदीम, विजय बहादुर यादव, विजय यादव, अजीत निषाद, विकास तिवारी, मोहम्मद आदिल, अफजाल हुसैन, रामतेज यादव, अमित वर्मा, ओम प्रकाश यादव, गोविंद यादव, कमला प्रसाद वर्मा, आदित्य सिंह, सूरज, अखिलेश यादव ,रामनाथ कोरी, राजकुमार यादव ,सावेज हुसैन, धर्मेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya