पिछड़े समाज को ठगने का काम कर रही भाजपा : रामपाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में वर्षों से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस ने अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय दलों की तर्ज पर समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने की प्रदेशव्यापी मुहीम चलाई है। कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने इस मुहिम का मुखिया पूर्व सांसद राजा रामपाल को बनाया है। 18 दिवसीय यात्रा पर निकले राजा रामपाल ने मंडल की बैठक आहूत की जिसमें उन्होंने कहा कि पिछड़े और अति पिछड़े समाज को अवगत कराएंगे की वर्षों से गैर कांग्रेसी सरकारों ने पिछड़े समाज को किस प्रकार से ठगने का काम किया है इंदिरा और राजीव के समय तक पिछड़ा समाज का विश्वास कांग्रेस में था लेकिन कालांतर में कांग्रेस से उपेक्षित होकर पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज क्षेत्रीय दलों की तरफ रुझान कर गया और विगत चुनाव में पिछड़े और अति पिछड़े समाज ने भाजपा को देश और प्रदेश की सत्ता सौंप दी। श्री पाल ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय दल और भाजपा ने सिर्फ वोट बैंक की तरह इनका इस्तेमाल किया है वादा खिलाफी की है।
बैठक में पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने विश्वास दिलाया की प्रियंका गांधी की मंशा के अनुरूप कांग्रेसी जो भी दिशा निर्देश आएगा उसको पूरा करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। बैठक में महानगर अध्यक्ष मंशा राम यादव जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव रामदास वर्मा एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर राजकुमार मौर्य, माधव प्रसादख् सुनील पाठक, मोहम्मद शरीफ, राजपति ज्ञानमती शांति प्रजापति गीता प्रजापति सुमित्रा चौहान विपता प्रजापति कलावती यादव भगवती आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya