31 अक्टूबर तक चलेगी बीजेपी की पद यात्रा
गोसाईगंज। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बीजेपी के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की पद यात्रा 2 अक्तूबर से शुरू है। यह पद यात्रा दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी. इस 15 दिन की पद यात्रा में हर सांसद, विधायक को प्रत्येक दिन दस किलोमीटर चलना होगा. यात्रा कुल 150 किलोमीटर की होगी. इस यात्रा के माध्यम से महात्मा गांधी का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाएगा। बीजेपी की इस ’गांधी संकल्प यात्रा’ का नारा ’मन में गांधी’ है. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री शिव प्रताप शुल्का कटेहरी अम्बेडकरनगर जाते समय उनका स्वागत गोसाईगंज भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उनका जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान उन्होंने ने बताया कि अलग अलग जगहों से यात्रा की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि 10 किलोमीटर के हिसाब से 15 दिन में या यात्रा पूरी हो सकती है। गांधी जी की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक सांसद 150 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे 10 किलोमीटर के हिसाब से 15 दिन में या यात्रा पूरी हो सकती है। 31 अक्टूबर तक महात्मा गांधी जयंती मनाया जा रहा है। जहां भारतीय जनता पार्टी के सांसद नहीं है। वहां राज्यसभा के सांसद जाएंगे। प्रधानमंत्री की कई योजनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि हमारे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना दिया प्रधानमंत्री आवास योजना दिया किसान योजना बच्चों की पढ़ाई संबंधित योजना ऐसे दर्जनों योजनाओं में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस योजना का लाभ सभी को मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन श्रीनाथ गुप्ता सिया राम वर्मा भाजपा नेता मदनलाल जायसवाल पंकज सिंह व्यापारी नेता संजय पराग लल्लू सिंह गुड्डू पंडित शेखर जायसवाल अनूप जायसवाल रमेश पांडे दिनेश जायसवाल आदि।