-नवनियुक्त पंचायत चुनाव प्रभारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अयोध्या। हनुमानगढ़ी दर्शन के उपरान्त पार्टी कार्यालय पहुंचे नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी के पंचायत चुनाव प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पाण्डेय का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी की। पंचायत चुनाव प्रभारी कमलाशंकर पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के कारण आम जनता में उत्साह का माहौल है। एक बड़ी जीत की ओर पंचायत चुनाव में भाजपा बढ़ रही है। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी इस परिवेश में और महत्वपूर्ण है। हमें चुनाव में अपनी पूरी शक्ति का प्रदर्शन करना है। जिससे किसी भी स्तर पर कोई चूक न रह जाये। पार्टी के दिये गये दायित्व का मेरे द्वारा पूरी निष्ठापूर्वक पालन किया जायेगा। इस अवसर पर गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, कप्तान सिंह, रणधीर सिंह डब्लू, रामकुमार सिंह राजू, दिवाकर सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, नितिन पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, अंकित दूबे, राजेश सिंह, अंशुमान मित्रा, आलोक द्विवेदी, आकाश मणि त्रिपाठी, कुलदीप पाण्डेय, बब्लू मिश्रा, डा रजनीश सिंह मौजूद रहे।