भाजपा की नाकामियों को उजागर करेगी समाजवादी पार्टी
अयोध्या। भाजपा मतों का ध्रुवीकरण कर सत्ता में काबिज रहना चाहती है। समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा निकालकर भाजपा की नाकामियों को जनता के मध्य उजागर करेगी। यह विचार शाने अवध सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता योगी व मोदी के शासन में पूरी तरह पिस रही है महंगाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, बिजली का बिल बढ़ गया है जिससे गरीब लोग परेशान और बेहाल हैं। मुख्यमंत्री को अधिसंख्य जनता की समस्याओं का पता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कौन सी खुशहाली है जब महंगाई के कारण आम लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि हालात यह हैं कि ठण्ड छात्र की मौत होने के बाद सरकार ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया ठण्ड से हुई मौतें दैवीय आपता की श्रेणी में आती हैं फिर भी सरकारी मदद से पीड़ित परिवार वंचित है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल गरीबों को ठण्ड से बचाव का नाटक कर रही है लोग ठण्ड से सुकड़ रहे हैं न तो उनके खो पीने की सरकारी व्यवस्था है और न ही इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में दवाओं का टोटा है यही नहीं कई सालों से जिला अस्पताल में सीटी स्कैन तक की व्यवस्था नहीं है जिसको लेकर जल्द ही आन्दोलन करेगी। पत्रकार वार्ता में गंगा सिंह यादव व छोटेलाल यादव भी मौजूद थे।