भाजपा ने सेना का किया सियासी इस्तेमाल : निर्मल खत्री

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बैठक में बोले निर्मल सत्ता में आई कांग्रेस तो किसानों के हर प्रकार के बैंकिंग कर्जे होंगे माफ

रुदौली। जब किसी राजा के राज्य में जनता उसके खिलाफ होती है तो उस राजा के पास दो राज्य बचते है या तो मजहबी लाइन पर लोगो को ढकेल दो या फिर युद्ध के हालत पैदा कर दो ताकि लोगो का ध्यान भीतर के मामलो से बंट जाए ।पहले तो मजहबी रास्ता अपनाया जब उसमे फेल हुए तो युद्ध वाले हालात पर चले गए उक्त बाते अयोध्या के रुदौली नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने कही ।उन्होंने यह भी कहा जिस दिन ये घटना हुई उस दिन भी प्रधानमंत्री जी दौरे पर थे और भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार में लगे रहे ।जो बहुत ही शर्मनाक है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है ।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि फौज का सियासी इस्तेमाल किया जा रहा।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के वक्त में भी पाकिस्तान से जंग हुई लेकिन सेना का सियासी इस्तेमाल नही हुआ ।लंबी चौड़ी केवल बाते होती है नतीजा कुछ भी नहीं।आज कांग्रेस नही बल्कि शहीदो के परिवार व उनके घर की औरते पूछ रही है सरकार से कि हमारे आंसू पोछने नही आये और अपनी पीठ खुद थपथपा रहे कि मैंने ढाई सौ मार दिया तीन सौ मार दिया पर लाशें एक भी नही दिखाई।इसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्यासी ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा किसानों को कर्ज के नाम पर छला और अब चुनाव के वक्त इन्ही किसानों के खातों में दो दो हजार रुपये भेज उनके वोटों को खरीदने का काम कर रही है।इन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की हुकूमत आयी तो किसानों के सारे तरीके के कर्जे माफ किये जायेंगे।इसके अलावा श्री खत्री ने कहा कि बेरोजगारो के लिए न्यूनतम आय का अधिकार योजना भी लाएगी जिससे कोई भी बेरोजगार नही रहेगा ये ऐलान राहुल गांधी ने तीन राज्यो में सम्पन्न हुए विधान सभा चुनावों के दौरान ऐलान कर चुके है।पूर्व सांसद ने कहा कि पिछले चुनाव की अपेक्षा जनता समझदार हो गई है वो समझ गई कि मुझे बेवकूफ बनाया गया है ऐसे आदमी पर एतबार करके दोबारा बैठाना ठीक नही है ।अगर दोबारा बैठ गया तो मुल्क में इलेक्सन के होंगे कि नही? इसलिए जनता ने तय कर लिया है कि ऐसे व्यक्ति को हराना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष शिव प्रसाद कसौंधन व संचालन तारिक सरबती ने किया ।सम्मेलन में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील द्विवेदी उर्फ रमरम ,मुनीर खा ,कारिब करनी ,अफसर रजा रिजवी,बफाती मियां, शरद द्विवेदी ,प्रताप बहादुर सिंह ,हरि प्रसाद वर्मा,आशीष द्विवेदी साजन ,आसिम मुन्ना ,मुज्तबा खा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya