सपा महानगर व बूथ कमेटी की हुई बैठक
फैजाबाद। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने प्रदेश सरकार का पूर्ववर्ती सपा सरकार में कराये गये विकास कार्यों का क्रेडिट लेेने का आरोप लगाया। सपा कार्यालय लोहिया भवन में महानगर कमेटी व बूथ कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि रामनगरी अयोध्या में डाली गयी सीवर लाइन योजना सपा सरकार द्वारा नगरवासियों को दी गयी अनमोल सौगातों में शामिल है। इसके अलावा अण्डरग्राउण्ड विद्युत योजना समेत तमाम विकास कार्य सपा सरकार की ही देन है। लेकिन ऐसी तमाम योजनाओं को वर्तमान प्रदेश सरकार अपना बताकर ओछी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का यहाँ से सूफड़ा साफ होना तय है। इसी से भयभीत होकर विपक्षी ओछी राजनीति पर उतर गये हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी फैजाबाद लोकसभा सीट जीतकर केन्द्र में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। श्री पाण्डेय ने आज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को बूथ लेबल पर मजबूती के साथ उतरने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अगर बूथों पर मजबूत होंगे तो सपा लोकसभा सीट भारी मतों से जीतेगी।
सपा प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि महानगर क्षेत्र में पांच जोन व पच्चीस सेक्टरों में बाॅंटकर कार्यकर्ताओं को अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश आज यहाॅं दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिये सपा के वरिष्ठ नेता भी सहयोग देते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष कमलेन्द्र पाण्डेय व संचालन महासचिव श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर जोनल प्रभारी दान बहादुर सिंह, चैधरी बलराम यादव, रामभवन यादव, महन्त अनिल मिश्रा, मो0 इकबाल, ज्ञान यादव, उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, सेक्टर प्रभारी अजय पाण्डेय, उमेश यादव, जगतनारायण यादव, कमलेश सोलंकी, वकार अहमद, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, शक्ति जायसवाल, श्रीचन्द यादव, राकेश यादव, रामभजन यादव, राहुल यादव, मुसीर खाॅं बोसू, प्रह्लाद यादव, अजय विश्वकर्मा, अंजनी पाण्डेय, नजीर इदरीश, ईसा कुरैशी, रोहित यादव, वीरेन्द्र गौतम, अमित गुप्ता, संजय सोनकर, विजय नारायण यादव, सुनील गुप्ता, तालिब खान आदि मौजूद थे।