अयोध्या। थाना तरून क्षेत्र में भट्ठा व्यसायी राधेश्याम वर्मा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार वर्मा की रामपुर भगन स्थित बड़ौदा बैंक में पुलिस पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को पटेल प्रगति समिति एवं स्थानीय लोगों ने सर्किट हाउस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का घेराव किया। तारुन थाने की पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने, पुलिस द्वारा पकड़े गए भट्ठा व्यवसायी के लड़के को रिहा करने, उस पर दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की।
इस मामले को लेकर सर्किट हाउस में काफी देर तक हंगामा होता रहा। विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, रामचंद्र यादव और वेद प्रकाश गुप्त ने भारी तादाद में इकट्ठा हुए पटेल समाज के लोगों को समझाया और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से दिलाया। इसके बाद पटेल समाज के लोगों ने आश्वासन को मानते हुए घेराव समाप्त किया और यह चेतावनी दी कि यदि शाम तक पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन किया जाएगा।
10