-अनुसूचित जाति मोर्चा बस्ती संपर्क अभियान के तहत रूदौली पहुँचे संजय निर्मल
रूदौली। आगामी निकाय और विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ ही उससे जुड़े मोर्चों ने भी तैयारी तेज कर दी है। इसी के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति के वोटर्स को जोड़ने के लिए रुदौली विधानसभा में भी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने भी अभियान शुरू किया है।
अभियान के क्रम में शुक्रवार को रुदौली विधानसभा में डाक बंगला(नहर कोठी)पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष किशोरीलाल भारती की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा संजय निर्मल ,मुख्य अतिथि बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से डॉ भीमराव अंबेडकर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा संजय निर्मल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी में अंबेडकर जी का सपना साकार हो रहा है।भारतीय जनता पार्टी ने जो काम अनुसूचित समाज के लिए किया वह आज तक किसी ने नहीं किया वो भाजपा की सरकार ने कर दिखाया है। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जो सपने अधूरे रह गए थे उसको पूरा करने का कार्य मोदी और योगी सरकार पूरा कर रही है। मुख्य अतिथि बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने 70 सालों से जनता को ठगने का काम किया है,योजनाओं का लाभ विचौलियों व दलालों की वजह से आधा ही लाभ जनता तक पहुंचता था,आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारदर्शी सोच की वजह जनता के सपनों को साकार करने का काम किया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन खाता में किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों सीधे दो हजार रुपये देने का काम किया है।आज बिचौलियों की दुकान बंद हो गई है उन्होंने कहा कि पहले कोटेदार आधे लोगों को ही राशन देता था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी की सरकार में सभी लाभार्थियों को पूरा राशन मिल रहा है। क्षेत्रीय विधायक राम चंद्र यादव ने कहा कि इस अभियान के तहत आम लोगों को प्रदेश और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। यह भी देखा जाएगा की सरकार की योजनाओं से कितने लोग वंचित रह गए हैं।
ताकि सभी को इनका लाभ दिलाया जा सके। ऐसे लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शासन-प्रशासन तक पहल भी की जाएगी।प्रधानमंत्री के जन्मदिन से नवंबर तक 70 दिनों तक भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने बस्ती संपर्क अभियान चलाया है।कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, राजकिशोर सिंह, सभासद रामसनेही लोधी, कुलदीप सोनकर,तारिक खान, आशीष वैश्य,बब्बन शुक्ला, रामराज लोधी, पवन राजपूत, सरिता बंसल, मंजू देवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।