-सांसद निधि से मिल्कीपुर के तिवारीगंज में लगी थी हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट, मिल्कीपुर के पत्रकारों ने जताया था आक्रोश, पारित किया था निंदा प्रस्ताव

मिल्कीपुर। सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अमित प्रसाद द्वारा उखड़वाई गई हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट को भाजपा विधायक चंद्रभानु पासवान ने अपनी विधायक निधि से दोबारा उसी स्थान पर लगवा दिया है। बीते शनिवार की देर शाम मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के तिवारीगंज बाजार स्थित ब्रम्ह बाबा देवस्थान पर लाइट लगाए जाने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल छा गया है।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अमित प्रसाद ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से तिवारीगंज बाजार स्थित ब्रम्ह बाबा देवस्थान पर सांसद निधि से लगाई गई हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट को जबरन उखड़वा दिया था। अयोध्या में धूमधाम एवं हर्सोल्लास के साथजहां एक ओर दीपोत्सव मनाया जा रहा था वहीं दूसरी ओर लाइट उखाड़े जाने का काम हुआ था।
इस कार्रवाई से मिल्कीपुर के पत्रकारों में भी भारी आक्रोश व्याप्त हो गया था। पत्रकारों का आरोप था कि यह लाइटभारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन के तहसील अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी को सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा दी गई थी और उनके बताए गए स्थान पर अधिकृत ठेकेदार द्वारा लगाई गई थी। बीते बुधवार को तहसील सभागार में पत्रकारों ने एक बैठक कर सांसद पुत्र के कृत्यों की निंदा की थी और सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए नारेबाजी की थी।
पत्रकारों की नाराजगी की जानकारी मिलने पर मिल्कीपुर भाजपा विधायक चंद्रभानु पासवान ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी को फोन कर घटना पर दुःख जताते हुए उन्होंने पत्रकारों को आश्वासन दिया था कि उनके लिए पत्रकारों का सम्मान सर्वोपरि है और वह जल्द ही उसी स्थल पर दूसरी स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे।
अपने वादे के अनुसार, विधायक चंद्रभानु पासवान के निर्देश पर शनिवार देर शाम विधायक निधि से नई हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट स्थापित की गई। लाइट के जलते ही स्थानीय लोगों ने विधायक की प्रशंसा की और खुशी व्यक्त की। लोगों ने कहा कि सपा सांसद पुत्र ने तिवारीगंज से लाइट उखड़वा कर तिवारीगंज में निवास करने वाले लोगों को अपमानित करने का काम किया था। लेकिन विधायक ने अपने इस हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट के माध्यम से सपा सांसद को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है कि जनता का असली सेवक कौन है।