कहा-जातिवार जनगणना कराने से इन्कार करना सबूत
अयोध्या। भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों को गुमराह करके वोट हासिल तो कर लेती हैं लेकिन शिक्षा, रोजगार में समुचित भागीदारी नहीं देना चाहती है। पिछड़े वर्ग के लोगों की जातिवार जनगणना कराने से इन्कार करना इस बात का सबूत है कि पिछड़ों को उनकी जाति की संख्या के हिसाब से भागीदारी नहीं देना चाहती। उक्त बातें सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने रूदौली विधान सभा क्षेत्र में रूदौली नगर की बैठक में कहीं।
उन्होंने कहा कि सेक्टर इंचार्जों को समाजवादी पार्टी में बहुत ही महत्व दिया गया है और उनके जिम्मे बूथों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनवाने के लिए सभी सेक्टर इंचार्ज अपने से सम्बन्धित बूथों पर हफ्ते में पॉंच दिन काम करें। मतदाता सूची में नाम बढ़वायें बूथ कमेटी में मतदाता सूची के हर पेज से एक कार्यकर्ता को शामिल करें। 80 साल से ऊपर के बुजुर्गोंं और दिव्यांगों के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा घर से वोट देने की सुविधा के लिए उनका नाम बीएलओ की सूची में जुड़वायें। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अतीक खान तथा संचालन नगर महासचिव प्रदीप कुमार यादव ने किया।
सपा प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव ने बताया कि आज की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनायेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा रूदौली प्रभारी ईश्वर लाल वर्मा, प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव, सभासदगण अमित कुमार गर्ग, राम किशन उर्फ चुन्नू, उस्मान अंसारी, इस्माइल राईन, मुमताज राईन, फारूक राईन, अजीम खां, मो0 मुकीम उर्फ चुन्ने, सलीम, चौ0 मतीन, अमरनाथ यादव, नीमान अंसारी, सानू, रिजवान, रंजीत निषाद, काली प्रसाद, फरमान हैदर, कमलेश यादव, इकबाल अहमद, राम बहादुर यादव, हरिनाम मिश्रा, मलिक अंसार आदि मौजूद रहे।