अयोध्या। महानगर अध्यक्ष संगठनात्मक चुनाव को लेकर जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी व पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला ने बताया कि 20 नवम्बर को पार्टी कार्यालय में होने वाले संगठनात्मक चुनाव में जिलाध्यक्ष के नामांकन हेतु कुल निर्वाचित मण्डल अध्यक्षों व जिला प्रतिनिधियों में से संयुक्त रुप से 10 प्रतिशत निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियों के द्वारा प्रस्तुत किया जाना है। अयोध्या में महानगर में संख्या कम होने के कारण एक प्रस्तावक व एक समर्थक द्वारा प्रस्ताव किया जायेगा। नामांकन पत्र का वितरण दिन में 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। 1 बजे से 1ः30 तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 1ः30 से 2ः30 तक नाम वापसी की जा सकेगी। महानगर में आठ मतदाता महानगर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
उन्होने बताया कि महानगर अध्यक्ष चुनाव हेतु महानगर के मतदाताओं में रवि सोनकर मण्डल अध्यक्ष करियप्पा नगर, आलोक द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष देवकाली, बालकृष्ण वैश्य मण्डल अध्यक्ष अयोध्या, नंद कुमार सिंह मण्डल अध्यक्ष पूरा, राममिलन निषाद जिला प्रतिनिधि करिअप्पा नगर, उमाशंकर सिंह मुन्ना जिला प्रतिनिधि देवकाली, लक्ष्मण वर्मा जिला प्रतिनिधि अयोध्या, शिव नारायन तिवारी जिला प्रतिनिधि पूरा शामिल है। उन्होने बताया कि जिलाध्यक्ष नामांकन के लिए प्राथमिक सदस्य 6 वर्ष तथा दो बार सक्रिय सदस्य, एकबार पहले व एक बार अब होना चाहिए। प्रदेश परिषद के लिए अयोध्या महानगर से एक सदस्य का निर्वाचन होगा।
भाजपा महानगर संगठनात्मक चुनाव 20 को
26
previous post