अयोध्या। समाजसेवी व भाजपा नेता सुनील सिंह, भानू प्रताप सिंह, मनीष तिवारी, बाबू यादव, सोनू श्रीवास्तव ने रिकाबगंज में 25 गरीबों को चिन्हित करके उन्हें 15 दिन उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री का वितरण किया। सामग्री में आटा, चावल, दाल, चीनी, तेल, मसाला, टूथ पेस्ट, साबुन, चाय की पत्ती व दूध शामिल है। सुनील सिंह ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हमें अपनी जिम्मेदारियों का निवार्हन करना चाहिए। लाकडाउन में इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि हमारी जानकारी में कोई भूखा न सोने पाये। हर व्यक्ति अगर अपनी जिम्मेदारियां का सकारात्मक रुप से निर्वाहन करने लगे तो हम शीघ इस आपदा पर विजय प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इस तरह के अभियान पूरे लाकडाउन के समय चलाये जाते रहेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में गरीबों की चिन्हित करके उनकी आवश्यकताओं की यथा सम्भव पूर्ति की जायेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय निवासी व पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
30
previous post