-
एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से गनर को किया निलम्बित, गिरफ्तारी के लिए हुई छापेमारी
-
पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हुई सख्त
फैजाबाद। मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ के ममेरे भाई करन रावन पर विधायक के सहादतगंज स्थित आवास के सामने पुलिस गनर हमलावर हो गया और जान से मारने का प्रयास किया।
भाजपा विधायक के पिता हरिश्चन्द्र का कहना है कि यह घटना 10 दिन पहले की है मामले को पुलिस इसलिए दबा रही थी कि मामला दलित का है। उन्होंने बताया कि भाजपा की रूदौली ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह के पति सर्वजीत सिंह के गनर व उनके कुछ लोगों ने हमारे घर के ठीक सामने करन राव को मारा पीटा ब्लाक प्रमुख पति के गनर दिग्विजय सिंह व ब्लाक प्रमुख के रिश्तेदार जनौरा निवासी दीपू सिंह व विकास सिंह आदि ने करन रावत की जमकर पिटाई की यही नहीं हवाई फायर भी की गयी। घटना का वीडियो जब वारयल हुआ तो पुलिस चेती और दो नामजद सहित 6 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि तत्काल प्रभाव से सरकारी गनर दिग्विजय सिंह को दोषी मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। ब्लाक प्रमुख पति सर्वजीत सिंह के घर पर छापेमारी कर गनर दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया परन्तु वह वहां नहीं मिला। फरार गनर सरकारी असलहा लेकर भागा है। उसकी तलाश के लिए सीतापुर व देवरिया टीम भेजी गयी है। अभी तक इस प्रकरण में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।