अयोया। केरल में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ( आर0एस0एस0) के शान्तीपूर्वक पथ-संचलन पर (कम्यूनिष्ट) वामपंथीयों सी0पी0एम कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त पथराव किया गया जिसमें संघ के कई स्वयं सेवक और पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हुये, इस घटना के विरोध में अक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताआें ने केरल के मुख्यमंत्री पी0 विजयन का पुलिस लाइन तिराहे पर पुतल फूंक कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोर दार नारेबाजी करते हुये इस घटना की तीव्र भ्रर्त्सना की, और संयुक्त रूप से कहा कि केरल में संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं के उपर हो रहे अनवरत हमलो का खामियाजा वांमपथियां को भुगतना पडेंगा और वे दिन दूर नही जब पूरे देश की तरह केरल से भी वामंपथियों का सूपड़ा साफ होगा।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता दिनेश जायसवाल, भाजपा नेता अधिवक्ता राजीव शुक्ला, भाजपा मण्डल महामंत्री ओम मोटवानी , मण्डल महामंत्री प्रमोद मौर्या, अजय ओक्षा, अरविन्द त्रिवेद्वी, पार्षद अनुभव, जायसवाल, पार्षद रामनन्दन तिवारी, पार्षद चन्दन सिंह,रवि वैश्य, धीरज यादव, आदि लोग मौजदू रहे ।
20
previous post