-मिल्कीपुर उपचुनाव में पार्टी ने टिकट नही दिया तब से हो रही थी परेशानी
मिल्कीपुर। उपचुनाव में प्रचार के दौरान जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी का अचानक ब्लड प्रेशर हाई हो जाने के चलते गश खाकर गिर गए, इसके बाद आनन फानन में उन्हें कुमारगंज स्थित सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय लाकर उन्हे भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरो की टीम उनका इलाज कर उन्हें आराम करने की सलाह दी ।
जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी खंण्डास बाजार में चुनावी कार्यक्रम कर रहे थे, तभी उनको चक्कर आना महसूस हुआ जिसके बाद वे अचानक गिर गए, वहां मौजूद भाजपा नेता अस्पताल ले आए इसके बाद सीएमएस अनिल कुमार ने उनका इलाज किया । राधेश्याम त्यागी भी मिल्कीपुर उपचुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे थे लेकिन उन्हे पार्टी ने टिकट नही दिया तब से उनको परेशानी हो रही थी ।
सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि भाजपा नेता त्यागी का ब्लड प्रेशर ज्यादा था समय पर पहुंचने से उनका इलाज हो गया अब वह खतरे से बाहर है । त्योगी के तबियत बिगड़ने की सूचना पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिलापंचायत सदस्य बबलू पासी, मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी सर्वजीत सिंह, भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद भी मिलने पहुंचे।