जरूतमंदों को वितरित किया कम्बल
अयोध्या। मसौधा ब्लाक में ब्लाक प्रमुख द्वारा बनवाई गई विभिन्न गांव कि 5 सड़कों का लोकार्पण ब्लाक प्रमुख मसौदा प्रतिनिधि विपिन सिंह व मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह के द्वारा किया गया।पांच सड़कों की कुल लागत लगभग 35 लाख रही जिनमें दौलतपुर, खोजनपुर, उसुरू गद्दोपुर, कोट सराय में सड़कों का लोकार्पण किया उसी दौरान दौलतपुर में 100 जरूरतमंद व गरीब लोगों को कंबल वितरित किया गया वही कोट सराय में भी 100 जरूरतमंद व गरीब लोगों को कंबल वितरित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेता अभय सिंह व ब्लॉक प्रमुख मसौधा प्रतिनिधि विपिन सिंह का बंटी खान ने बैच लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया मुख्य अतिथि भाजपा नेता अभय सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएए कानून के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी और लोगों को बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का उद्देश्य किसी की नागरिकता छीनना नहीं बल्कि नागरिकता देना है राजनीतिक दल इसकी भ्रामक जानकारी का प्रचार प्रसार कर रहे है जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं मसौधा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विपिन सिंह ने कहा कि मसूदा ब्लाक में कई सड़कों के खराब होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था अब इससे आगे आने वाले समय में लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी व मसौधा ब्लॉक के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बंटी खान दौलतपुर, मोहम्मद मोनू, चंदन पांडे, भैरव सिंह, दीपक यादव, सूरज सिंह, मानसिंह आशीष सिंह योगी आदि मौजूद रहे।