अयोध्या। भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने जिले की पांच सड़को के निर्माण कराने की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने जल्द इसको लेकर स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया। काफी लम्बे समय से स्थानीय जनता के द्वारा इन सड़को के निर्माण की मांग की जा रही थी। पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने बताया कि पूरा एवं मया विकास खण्ड स्थित बिलहर घाट टण्डौली मांग का चौड़ीकरण एवं सुद्दीकरण, अयोध्या से लेकर पूरा व मसौधा विकास में स्थित अयोध्या से भरतकुंड सम्पर्क मार्ग, पूरा एवं मया विकासखण्ड स्थित दुगवा मलखानपुर सम्पर्क मार्ग, मया तारुन व भीटी विकास खण्ड स्थित दलपतपुर मया नेवकबीरपुर पडेलवा चौराहा भीटी सम्पर्क मार्ग, पूरा तारुन विकास खण्ड स्थित रसूलाबाद, ऐमी आलापुर से घूरीटीकर रामपुर भगन से चरावां तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुद्दीकरण की मांग की है। उन्होने बताया कि क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। जनता की अपेक्षाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इन मार्गा का निर्माण होने पर पूरे क्षेत्र व ग्रामीणांचल का विकास होगा। इससे जुड़ने वाले ग्रामवासियों के द्वारा काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही थी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अवधेश पाण्डेय बादल पांच सड़को के निर्माण की उपमुख्यमंत्री से की मांग
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …