अयोध्या अपराहन लगभग 12ः00 बजे भाजपा नेता अभय सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर चिन्हित जरूरतमंद करीब 70 परिवार को भाजपा नेता अभय सिंह द्वारा राशन सामग्री का वितरण किया गया देश में फैली वैश्विक महामारी कारण वर्तमान में लाग डाउन के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है भाजपा नेता व सिंह ने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की थी कि अपने घर में रहे लोगों का पालन करें बाहर ना निकले कृपया करके इस महामारी में लूडो का पूरा अनुपालन करें जिससे इस रोग की कड़ी को खत्म किया जा सके भाजपा नेता अभय सिंह ने शहर में नाका अपने आवास पर सुंदरनगर कालोनी आर्यकन्या गली मौदहा वजीरगंज निवासी पुरा गुलाब बाड़ी मैदान के सामने बेनीगंज क्रॉसिंग के निकट बछड़ा सुल्तानपुर में कई अन्य परिवार को चिन्हित कर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है खाद्य सामग्री में आटा चावल दाल नमक तेल मसाला आदि का वितरण किया गया वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया सभी को कटारबदध करके 1 मीटर की दूरी पर बैठा कर के उन्हें खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है अपने आवास पर नाका एवं शिव नगर के गरीब और मजदूरों को राशन वितरित करते हुए साथ में मुकेश कुमार विश्वकर्मा दीपक चौरसिया सू सूरज सिंह आदि मौजूद थे।
जरूरतमंद लोगों को भाजपा नेता अभय सिंह ने वितरित किया राशन किट
7
previous post