सदर तहसील में पूर्व राज्यमंत्री की अगुवाई में हुआ सपा का धरना प्रदर्शन
अयोध्या । केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताते हुए आज समाजवादी पार्टी ने जिले भर की तहसीलों के सामने धरना प्रदर्शन किया । अयोध्या विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं ने भी आज तहसील के सामने तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन करके प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की गलत नीतियों से जनता को आगाह किया। इस दौरान धरने में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने भी शिरकत किया। श्री पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल अपने राजनीतिक एजेंडे को बढ़ाने व विकास के नाम पर झूठा प्रचार करने में व्यस्त है। जनता से केंद्र व प्रदेश दोनों ही सरकारों का कोई सरोकार नहीं दिख रहा है ।श्री पाण्डेय ने कहा कि पूरा प्रदेश आपराधिक घटनाओं से थर्राया हुआ है ,कानून व्यवस्था नाम की कोई भी चीज नहीं रह गई है। कार्यक्रम का संचालन महानगर नि0 महासचिव श्पामकृष्ण श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नि0 विधानसभा अध्यक्ष शिववरन यादव पप्पू ने किया। सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलायें भी शामिल हुई, हजारों कार्यकर्ताओं ने धरना के माध्यम से प्रदेश और केन्द्र के जन विरोधी नीतियों का विरोध जताया। इस अवसर पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त राजमंत्री अमृत राजपाल, नि0 प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, नि0 महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर रायनी, बाबू राम गौड़, राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप सिंह, शम्भूनाथ सिंह दीपू, रामअचल यादव, छोटे लाल यादव, ओ0पी0 पासवान, हमीद जाफर मीशम, शैलेन्द्र यादव, महन्त अनिल मिश्रा, मो0 अपील बब्लू, सुरेन्द्र यादव, रामलखन यादव, आभाष कृष्ण कान्धा, गौरव पाण्डेय, रमापति यादव, अभय यादव, राम नेवल पाल, जगदीश यादव, शिवांशु तिवारी, रजत गुप्ता, तालिब खान, सहबाज खान लकी, सुग्रीव यादव, प्रभुनाथ जायसवाल, मिर्जा सादिक हुसैन, अन्सार अहमद, प्रताप जायसवाल, विजय नरायन यादव, रवि यादव, जितेन्द्र प्रजापति, अमित गुप्ता, निरुपमा साहू, राजकुमार यादव, लीलावती, गीता, भानमती, रामपाल यादव, हरीश यादव आदि लोग मौजूद रहे।