उ0प्र0 योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष का सपा नेताओं ने किया स्वागत
अयोध्या। भाजपा ने अपना रंग दिखा दिया है लेकिन भाजपा चाहे सीबीआई का प्रयोग करे या फिर पैसे का, समाजवादी पार्टी का बसपा से गठबन्धन होकर रहेगा। यह बातें समाजवादी विकास, विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के प्रभारी व पूर्व विधायक और उ0प्र0 योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रामललित चौधरी ने कहीं। श्री चौधरी के फैजाबाद शहर के होटल शाने अवध पहुॅंचने पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव की अगुवाई में माला पहनाकर जोरदार स्वागत हुआ। प्रभारी श्री चौधरी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साफ-सुथरी छवि के नेता हैं और भाजपा द्वारा रची गयी साजिश का मुँहतोड़ जवाब देने के लिये समाजवादी पार्टी के लोग पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई को जवाब देने के लिये सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि देश का प्रधानमंत्री इतना झूठ बोलता है कि देश की गरिमा व मर्यादा और संविधान खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के गठबन्धन से भाजपा बौखला गयी है और डर गयी है। सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देकर भाजपा की बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने कहा कि 85 प्रतिशत आबादी गठबन्धन से लामबन्द हो गयी है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि प्रभारी श्री चौधरी जनसम्पर्क अभियान के तहत 20 जनवरी तक लगातार जनपद की पॉंचों विधान सभाओं में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव की अगुवाई में स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, महानगर मोहम्मद कमर राईन, सपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सनी यादव, महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, सभासद मोहम्मद अपील बब्लू, लालचन्द चौधरी, अमित यादव आदि मौजूद थे।