गोसाईगंज। भाजपा नेता प्रदीप जयसवाल के नेतृत्व में नगर भाजपा के बूथ अध्यक्षों का अभिनंदन व सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता सियाराम वर्मा श्रीनाथ गुप्ता मदनलाल जायसवाल अजय शुक्ला भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल के आवास पर गोसाईगंज नगर के सभी बूथ अध्यक्षों का अभिनंदन किया। उन्होंने बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र पहनाकर उनका मान बढ़ाया। वरिष्ठ भाजपा नेता सियाराम वर्मा ने सम्मानित करते हुए कहा कि अब हम नहीं बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता माला पहनने का काम करेंगे। यदि हमारा बूथ मजबूत रहेगा तो लोकसभा और विधानसभा की सीटें अपने आप मजबूत हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र लोकतंत्र का वह स्थान है, जहां से सत्ता का रास्ता प्रदर्शित होता है. जिसका संगठन मजबूत होता है, जीत उसी की सुनिश्चित होती है. चाहे वह चुनाव हो या जंग. उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए अपने संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया. भाजपा नेता प्रदीप जयसवाल ने कहा कि हम जातिवाद नहीं करते और न ही अफवाह फैलाने जैसा गंदा काम करते हैं. मानवतावादी सिद्धांत पर चलने वाले हैं. देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तेजी से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बना है। बीजेपी देश को वैभवशाली बनाने के लिए काम करती है। देश मजबूत होगा तो घर स्वयं ही मजबूत हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की बुलंदियों की ओर अग्रसर है. उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण योजना समेत केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं से लोगों को फायदा मिलने की बात कही। नरेंद्र मोदी जैसे सशक्त एवं मजबूत इरादों वाले व्यक्ति को 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ पुनः नेतृत्व सौंप कर ही देश विरोधी ताकतों को नेस्तनाबूद किया जा सकता है। भाजपा नेता बजरंग चैरसिया ने कहा कि मिशन 2019 निकट आ रहा है, सभी कार्यकर्ता कमर कस लें। आप लोगों की ही बदौलत ही केंद्र में दोबारा नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनाये जाएगे। इस दौरान इस दौरान श्रीनाथ गुप्ता सियाराम वर्मा मदनलाल जायसवाल बजरंग चैरसिया अवधेश स्वर्णकार गिरजा शंकर पांडे मोहित गुप्ता शशीकांत प्रसाद गुप्ता रमाशंकर सोनी विष्णु जायसवाल अन्नू पांडे मौजूद रहे।
Check Also
स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
गोसाईंगंज। थाना महराजगंज इलाके में निर्माणाधीन बाईपास पर तीव्र रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार …