-दिल्ली के डिप्टी सीएएम ने कहा हमारे मुँह में और दिल में राम और बगल में संविधान हैं
अयोध्या। उ.प्र. विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू की है। प्रदेश की राजनीति का केंद्र अब अयोध्या बनता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा आप सांसद संजय सिंह के साथ रामलला के दर्शन किए उसी के बाद मंगलवार को मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह ने अयोध्या के दौरे के दौरान तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। तिरंगा यात्रा की शुरुआत पर मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
मनीष सिसोदिया ने साफ तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी में ऐसी सरकार बनाएगी जो भगवान राम के आदर्शों पर चलेगी। दिल्ली में भी राम की कृपा से हमें सरकार चलाने का मौका मिल रहा है। मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो भगवान राम की प्रेरणा से सरकार चला रहे हैं। वरना कुछ राजनीतिक दल तो राम का नाम सिर्फ इस्तेमाल करते हैं वोट के लिए। उन्होंने कहा कि हमारे मुंह में और दिल में राम और बगल में संविधान है। भाजपा के मुंह में राम और बगल में छूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि तिरंगे के नीचे खड़े होकर यूपी के लोगों ने इस की आन बान शान के लिए भाजपा को वोट दिया था। आज लोग सवाल पूछ रहे कि बताओ कहां है। अस्पताल बच्चों को अस्पताल में बिस्तर नहीं मिल रहा मां-बाप की बच्चों को वापस ले जाने की तस्वीर दिल दहलाने वाली है।
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि साढे 4 साल में योगी सरकार ने गुंडाराज को बढ़ावा दिया है। जिस सरकार को हाथरस की बलात्कार पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए था। वह योगी सरकार बलात्कारियों के साथ खड़े रहे। रात 2ः00 बजे चोरी-छिपे अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज करता हूं योगी जी 2 गुना दाम छोड़ दीजिए आप बिना नाम बताएं किसी भी मंडी में फसल एमएसपी पर भेज कर दिखा दीजिए जो भाजपा सरकार ने तय किए हैं और जब किसान अपनी फसल के दाम के लिए सड़कों पर बैठा है तो बीजेपी उन्हें आतंकी, गुंडे और मवाली कहती है।