भाजपा व निषाद समाज के नेता मोतीराम निषाद ने ग्रहण की सपा की सदस्यता
अयोध्या। भाजपा लोकसभा चुनाव में हार मान चुकी है। गठबन्धन को जीत का अन्तर बढ़ाना होगा। यह बातें लोकसभा चुनाव के प्रभारी व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने देवकाली बाईपास स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर कहीं। उन्होंने कहा कि गठबन्धन से पूरी तरह से भाजपा घबरा चुकी है। घबराहट के कारण भाजपा के लोग सपा नेताओं के लिये अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं। श्री वर्मा ने अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर, दरियाबाद और रूदौली के सेक्टर प्रभारियों को मतदान के दिन किस तरह बूथों पर कार्य करना है, किस तरह मतदाताओं से अपील करनी है आदि बातों के लिये टिप्स दिये। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने बसपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप आनन्द व रालोद के जिलाध्यक्ष चैधरी रामसिंह पटेल के साथ अयोध्या, बीकापुर व मिल्कीपुर के कई सेक्टरों का भ्रमण कर सेक्टर प्रभारियों से मिलकर बूथों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि पार्टी के सभी लोग मतदान के दिन अपने-अपने बूथों पर अधिक से अधिक मतदान करायेंगे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के प्रभारी श्री वर्मा ने बीकापुर विधान सभा के भाजपा व निषाद समाज के नेता मोतीराम निषाद को सपा की सदस्यता ग्रहण करायी। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में लोकसभा क्षेत्र की पाॅंचों विधान सभा के कई सेक्टर प्रभारी व पार्टी के नेता मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथ प्रभारियों को सेक्टर प्रभारियों ने बस्ते सौंपे।