– महंगाई के विरोध में सपा युवजन सभा ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। प्रदेश में हर तरफ महंगाई और कुशासन का बोलबाला है वर्तमान भाजपा सरकार की नीति किसान विरोधी है वर्तमान सरकार महंगाई एवं अपराध पर रोक लगाने में पूरी तरह से असफल है डीजल पेट्रोल गैस एवं खाद के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण किसान एवं आम आदमी काफी परेशान हो चुका है जनता की उम्मीदें कि भाजपा सरकार से टूट चुकी है यह उदगार युवजनसभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव ने आज सदर तहसील अयोध्या पर राज्यपाल को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी तहसील सदर प्रशांत कुमार को सौंपते हुए कहीं ।
मांग पत्र में प्रमुख रूप से बरसात के कारण किसानों की नष्ट फसलों का उचित मुआवजा, एनपीके डीएपी खाद की कीमतों में हुई मूल्य वृद्धि की वापसी, डीजल पेट्रोल गैस की मूल वृद्धि की वापसी, धान की कीमत 30 रूपये प्रति किलोग्राम व गन्ने की कीमत 450 रूपये प्रति कुंतल किए जाने, जर्जर सड़कों की मरम्मत कराये जान, सांडों के हमले से मृतक किसानों के आश्रितों की 1 करोड़ आर्थिक मदद।
जय सिंह यादव ने बताया कि किसानों एवं आम जनता की समस्याओं का प्रशासन द्वारा यदि शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो समाजवादी युवजनसभा सड़क पर उतरने का काम करेगी।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ईश्वर लाल वर्मा,जेपी यादव, विनोद कनौजिया, उपाध्यक्ष अवधेश गोस्वामी,संजय यादव, नूर उल्लाह,मुकेश यादव, दीपक यादव, ज़िला महासचिव शारिब हुसैन,मनजीत जोहेल,विजय यादव, विकास यादव, इंद्रसेन यादव,सनी यादव, सूर्य भान यादव, विनोद यादव, अभिषेक यादव, अजीत निषाद, डॉ. के.पी. चौधरी, राहुल निषाद, आलोक यादव,राम अभिलाख,पंकज शर्मा अनिल यादव, अशोक यादव, सुमित कुमार,अजय यादव,अनुज यादव ,चन्दन,करन यादव मुन्नू,सोनू वर्मा, अनिल वर्मा, जितेंद्र कुमार रावत,जीत बहादुर यादव,ललई उर्फ प्रेमचन्द,सत्यम, शिव मिश्रा,हनी सिंह,जतिन,हर्ष राज,समरजीत सिंह,प्रशांत सिंह,अनस खान, महमूद खान, त्रिभुवन प्रजापति, कृष्णा चौधरी, अनुभव रावत, विमल यादव आदि लोग मौजूद रहे।।