भाजपा सरकार में रोजी-रोटी का संकट: फरीद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मीट मार्केट शाॅप के व्यापारियों ने की बैठक

फैजाबाद। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है रोजी-रोटी का संकट पड़ गया है। मीट मार्केट शाॅप के व्यापारियों ने एक बैठक कसाबबाड़ा में की जिसकी अध्यक्षता सपा नेता व चन्द्रशेखर वार्ड के पार्षद मोहम्मद फरीद ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में मीट के कारोबारी मौजूद थे। सपा नेता व पार्षद मोहम्मद फरीद ने कहा कि यदि व्यापारियों को न्याय नहीं मिला तो सड़कों पर उतरकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है और मानक के अनुसार मीट की दुकान बन गयी है और कानून व्यवस्था की दृष्टि से मुआवना व परीक्षण हो चुका है लेकिन उसके बावजूद भी लाइसेंस नहीं बन पा रहा है जिससे बड़ी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मीट मार्केट शाॅप के व्यापारियों ने कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी से मुलाकात की थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि समस्या का हल निकाला जायेगा लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है जिससे इस व्यापार से जुड़े व्यापारियों और काम करने वाले कर्मचारियों के सामने रोटी-रोटी का संकट आ गया है। उन्होंने कहा कि लगभग 100 वर्ष से यह कारोबार चल रहा है पूर्व की नगर पालिका परिषद द्वारा 31 मार्च 2018 तक लाइसेंस वैध था दुकानें चलती आयी थीं जिससे किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई है और हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहा है और मीट व्यापारी शान्तिपूर्वक अपना व्यापार चला रहे हैं। बैठक में इमरान खान, मोहम्मद सुहेल, मकसूद आलम, जकी कुरैशी, शरीफ कुरैशी, नूर आलम कुरैशी, मो0 इन्तजार, मो0 ईशा, मो0 आमिन, मो0 अरशाद, मुन्ना कुरैशी, नफीस कुरशी, गुलाम वसीम, शानू भाई, मोहम्मद तबरेज, मो0 इरफान, नसीम कुरैशी, मो0 कफील आदि मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya