माकपा जिला कमेटी की हुई बैठक
अयोध्या। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी की बैठक आज बीकापुर तहसील प्रांगण में कामरेड इशहाक के तख्ते पर उन्ही अध्यक्षता व जिला सचिव कामरेड माताबदल के संचालन में हुई। इस बैठक में जनवादी नौजवान सभा ,जनवादी महिला समिति व किसान सभा के नेता भी शामिल हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए माकपा नेता कामरेड मायाराम वर्मा ने कहा कि आज तहसील से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक जनता की समस्याएं बढ़ी है और सरकार द्वारा तानासाही रवैया अपना कर जनता के बीच नफरत फैला कर बाटने का काम कर रही है। सरकार फालतू मुद्दे,जाति वाद,धार्मिक उन्माद व राष्ट्रविरोधी और राष्ट्र भक्त के नाम पर जनता का अपमान कर रही है जो कि सरासर तानशाही है पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है।
माकपा के प्रांतीय नेता कामरेड इशहाक ने कहा कि आज जनता के बीच बड़ी चुनौती है इस चुनौती से जनता को लड़ने की जरूरत है।हम कभी भी जनता को बांटने की सरकार की साजिश को पूरा नही होने देंगे। जिला सचिव कामरेड माताबदल ने कहा कि आज देश मे शहीदों का अपमान किया जा रहा है।पार्टी 23 मार्च को शहीदे-आजम भगतसिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव की शहादत दिवस को पार्टी बड़े पैमाने पर मनाएगी अभियान चलाकर।10 मार्च से 22 मार्च तक पूरे जिले में क्रान्तिकारियो के बिचारो को जन जन तक पहुंचाएंगे और उनके कार्यो और कुर्बानियो के बारे में भी जनता को पर्चा बांटकर जागरूक किया जाएगा।
किसान सभा के जिला सचिव कमेटी सदस्य कामरेड बाबूराम यादव ने कहा कि शहीदे आजम भगतसिंह की शहादत दिवस पर पार्टी 23 मार्च को सुबह 11 बजे गुलाबबाड़ी से “याद करो कुर्बानी“मार्च निकाल कर रीडग़ंज,चौक,रिकाबगंज होते हुए नगर निगम प्रांगण में स्थिति शहीदे आजम की प्रतिमा पर श्रधांजलि अर्पित करके शहादत दिवस समारोह मनाया जाएगा। बैठक में कामरेड मैनुद्दीन,कामरेड अशोक यादव,कामरेड विश्राम प्रजापति, कामरेड बाबूराम यादव,कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी,जनवादी महिला समित की ब्लाक प्राभारी कामरेड रामरती,कामरेड राजकली,जनौस मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह,कामरेड बालकृष्ण यादव,कामरेड मथुरा प्रसाद यादव मौजूद रहे।