कहा-साढे तीन सालों में उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश बनकर रह गया है
अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता तेजनारायण पांडे पवन ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है ,पिछले साढे तीन सालों में प्रदेश हत्या प्रदेश बनकर रह गया है । कानपुर की घटना का हवाला देते हुए श्री पांडे ने कहा कि इतिहास में ऐसी घटना देखने को नहीं मिलती जहां इतनी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को एक अपराधी ने इतनी बेरहमी से मार डाला हो । श्री पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार अयोध्या में विकास के नाम पर मनमानी कर रही है और गरीबों दुकानदारों और जरूरतमंदों को बेघर करने पर जुटी हुई है। श्री पांडे ने कहा कि नया घाट से सहआदतगंज फोरलेन के प्रस्ताव से तमाम लोगों को समस्याएं उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर यह कदम उठाया गया तो हजारों की तादाद में स्थानीय निवासी व व्यापारी विस्थापित होंगे, इस अहम समस्या पर समाजवादी पार्टी पीड़ितों के साथ हैं सरकार अगर कुछ करना ही चाहती है तो इन इलाकों से अतिक्रमण हटाकर सड़कों को और चौड़ा बना सकती है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 70 से 100 साल पहले बने दुकान व मकान है जिन्हें गिराने से कोई लाभ नहीं होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीशम, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, उपाध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता ,राकेश यादव ,महंत बद्री प्रसाद त्रिपाठी, नरेश अग्रवाल, सन्टी तिवारी ,प्रताप जायसवाल,आयुष श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता,राजाराम गुप्त, राकेश कसेरा, श्री चंद यादव, घनश्याम गुप्ता,अमित पांडेय, आदि लोग मौजूद रहे ।