-समाजवादी युवजन सभा ने लखीमपुर काण्ड में मृतक किसानों व पत्रकार को अर्पित की श्रद्धांजलि
अयोध्या। समाजवादी युवजनसभा द्वारा नवीन मण्डी रूदौली में लखीमपुर में शहीद हुए किसान सरदार लवप्रीत सिंह, सरदार नक्षतर सिंह, सरदार गुरूविन्दर सिंह, सरदार दलजीत सिंह तथा पत्रकार रमन कश्यप की याद में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि ने कहा कि लखीमपुर में गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किसानों को गाड़ी से जान-बूझकर कुचलने की घटना सत्ता के घमण्ड को दर्शाता है। भाजपा की अगुवाई में चल रही देश एवं प्रदेश की सरकार किसानों के प्रति निरंकुश है।
किसानों के दर्द को नहीं समझ रही है। अभी तक केन्द्रीय मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया है। मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस सरकार से किसानों के साथ न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। समाजवादी पार्टी हमेशा शहीद किसानों एवं पत्रकारों के साथ खड़ी है। हम उन्हें नमन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि मंत्री को बर्खास्त करते हुए घटना में संलिप्त लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाय। श्रद्धाजंलि सभा की अध्यक्षता रूदौली नगर पालिका चेयरमैन जब्बार अली तथा संचालन युवजनसभा जिलाध्यक्ष जयसिंह यादव ने किया।
श्रद्धाजंलि सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष रॉबिन सिंह, प्रदेश सचिव कमलेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम नरेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य मो0 अली, मो0 आरिफ, सरफराज नसरूल्लाह, जहीर खॉं, नूरूल्लाह नसरूल्लाह, नफीस सुल्तान, मो0 शरीफ, पवन वर्मा पिन्टू, अमरनाथ यादव, मनोज यादव, ज्वाला प्रसाद रावत, विकास यादव, अशोक कुमार ललई यादव, अमन कुमार, अनमोल, अजीत निषाद, सुखराम यादव, जीत बहादुर, दिनेश कुमार, अबसार शेख आदि लोग मौजूद रहे।