-सपा महानगगर कमेटी की हुई बैठक
अयोध्या। सपा महानगर कमेटी की क्षेत्रवार बैठक की पहली बैठक राहुल यादव पिन्टू के संयोजन में कैन्ट में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन हामिद जाफ़र मीसम ने किया ,मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन थे । महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार आपसे झूठ बोलकर गुमराह कर रही है इसके झांसे में न आके आपको सही फैसला लेना है समाजवादी पार्टी की सरकार में सबका भला है ,पूर्व मंत्री ने ने कहा कि इस सरकार में महंगाई चरम पर है बहुत हुई महंगाई की मार ,अबकी बार मोदी सरकार का नारा देने वाली पार्टी आज खुद महंगाई का बोझ जनता पर डाल रही है,गैस के दाम में बढ़ोतरी, पेट्रोल ,डीज़ल के दाम आसमान छू रहे है कानून व्यवस्था ध्वस्त है ,आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है ।बैठक में मौजूद, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफ़र मीसम,पार्षद हाजी असद पूर्व प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू,महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव महासचिव अर्पणा जायसवाल,पूर्व प्रदेश सचिव मो सुहैल,पूर्व प्रदेश सचिव इमरान खान ,शादमान खान,प्रतीक पाण्डेय,अरूण सिंह टोनी,विजय यादव,ज़ीशान खान,बृजेश सिंह,राहुल पाल ,इत्यादि लोग मौजूद थे