अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून बनाकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली है और उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है उक्त बातें पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन अपने आवास कृष्णापुर पूरा बाजार में विधान सभा की मासिक बैठक में कहीं श्री पांडे ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आम जनता को जीना दुश्वार कर दिया है । इस सरकार में गरीब ,किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान सभी परेशान है । श्री पांडे ने कहा प्रदेश में योगी की सरकार कोई काम जनहित का नहीं कर रही है पिछली सरकार अखिलेश यादव के कामों का ही फीता काट रही है । आने वाले 2022 के चुनाव में जनता भाजपा सरकार को हराकर समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव कि सरकार बनाएगी ।कार्यकर्ताओं को अभी से ही अपने बूथ स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू ने किया । सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि तेज नारायण पांडे पवन ने विधानसभा के मासिक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को 2022 चुनाव के लिए अभी से पूरी तैयारी से जुट जाने को कहा है इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव विधानसभा प्रभारी मनोज जायसवाल,जिला पंचायत सदस्य शंभूनाथ सिंह दीपू , ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ,रजनीश उपाध्याय, हरिशंकर तिवारी, धीरेंद्र पांडे, संजय पांडे ,जगदीश यादव, अमित यादव ,जाबिर खान, शैलेंद्र तिवारी ,जसराज निषाद, हरिराम वर्मा, तुलसीराम यादव ,राजेश कोरी आदि मौजूद रहे ।
किसानों को बर्बाद करने पर तुली है भाजपा सरकार : तेजनारायण
14
previous post